![]() |
माँझी के बलिया मोड़ पर स्थापित होगी पूर्व केंद्रीय मंत्री राम बहादुर सिंह की आदमकद प्रतिमा!: सांसद सिग्रीवाल
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: राजनीति में शुचिता व ईमानदारी के पर्याय तथा सहज स्वभाव के धनी एवम प्रखर वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री राम बहादुर सिंह की आदमकद प्रतिमा माँझी के बलिया मोड़ पर स्थापित कराने का हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। यह बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने रविवार को स्थानीय नन्दलाल सिंह कॉलेज परिसर में रामबहादुर विचार मंच द्वारा आयोजित मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। इससे पहले मंच से जुड़े सदस्यों ने सांसद को तीन सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व राम बहादुर सिंह की प्रतिमा लगाने तथा दाउदपुर को प्रखण्ड का दर्जा दिलाने एवम दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई। सांसद ने कहा कि एकमा तथा बनियापुर को अनुमण्डल एवम दाउदपुर को प्रखण्ड का दर्जा दिलाने के लिए वे मुख्यमंत्री से मिलकर प्रयास करेंगे। इससे पहले दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन ने समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में रामबहादुर सिंह सरीखे महापुरुष को याद करना एक कठिन चुनौती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग मिलकर आने वाली पीढ़ी में यह जज्बा व क्षमता पैदा करें कि वे सोशल मीडिया से इतर महापुरुषों के त्याग व तपस्या से सबक लें। समारोह को एकमा के पूर्व प्रत्यासी योगेन्द्र शर्मा, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो रघुनाथ ओझा, प्रो जनार्दन सिंह, लगनदेव तिवारी, हेमनरायण सिंह, मनोज पाण्डेय तथा मुकेश सिंह आदि कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता तथा अतिथियों का स्वागत प्रो ओम प्रकाश सिंह ने किया, जबकि संचालन शिक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया।