समारोह पूर्वक मनाई गई एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव के पिता की पहली पुण्यतिथि!
सिवान (बिहार): मैरवा में एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव के पिता की पहली पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान उनके बताए हुए पथ पर चलने को लेकर लोगों को आह्वान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी नवल किशोर यादव और अशफाक अहमद सहित कई लोग सम्मिलित हुए।