पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की हुई समीक्षा!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त, सारण, श्री यतेंद्र कुमार पाल द्वारा आज पशुपालन एवं मत्स्य विभाग से सारण जिला में संचालित विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से निम्नवत समीक्षा की गई।
(1) पशुपालन-बैठक में पशुओं के ईलाज हेतु डोर स्टेप सेवा में प्रगति लाने, हेल्पलाइन नंबर का वृहत प्रचार-प्रसार करने, पशु चिकित्सा एवं बधियाकरण कार्य हेतु लक्ष्य निर्धारित करने, मोबाइल वेटनरी यूनिट का परिचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण एवं सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सकों को निदेशित किया गया।
(2) मत्स्य- बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना, तालाब मात्स्यकीय योजना, विशेष सहायता योजना, एवं भ्रमण दर्शन योजना की समीक्षा की गई।
वही यह भी निदेशित किया गया कि फरवरी माह के अंत तक उक्त योजनाओं हेतु निर्धारित विभागीय लक्ष्य कि प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला पशुपालन पपदाधिकारी, सारण एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण उपस्थित थे।