पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया गया याद, दीप जलाकर दी गई श्रद्धांजलि!
पूरा देश शहीदों के बलिदान को कभी भूल नहीं पाएगा: डॉ अंजू सिंह
सारण (बिहार):ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित देने के लिए स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी में दीप जलाकर याद किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह ने कहा कि साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को उस समय झकझोर कर रख दिया था। जब आतंकी संगठनों द्वारा देश के जवानों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर टीम द्वारा विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए थे। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हालांकि उक्त हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा अटैक की घटना को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। क्योंकि 14 फरवरी 2019 का दिन जब पूरी दुनिया पाश्चात्य संस्कृति के प्रति वेलेंटाइंस डे मना रही थी। वहीं जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में मां भारती के 40 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पूरा देश शहीदों के बलिदान को कभी भूल नहीं पाएगा और न इस हमले के पीछे मौजूद ताकतों को कभी माफ कर पाएगा। इस दौरान ठाकुरवाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की सचिव डॉ अंजू सिंह, वरीय पत्रकार अमन कुमार सिंह और धर्मेंद्र रस्तोगी, प्रीति शाही, मणि शाही, अंजली कुमारी, रवि कुमार, अनीशा कुमारी, गौरी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।