शौच करने गई किशोरी के साथ गैंग रेप, वीडियो बना कर ब्लैक मेल की धमकी, दो गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: स्थानीय थाना क्षेत्र के जैंतिया गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता ने गांव के हीं तीन युवकों के खिलाफ माँझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार किशोरी अपनी सहेली के साथ दाहा नदी के किनारे शौच करने गई थी। शौच करके वापस लौटने के दौरान रास्ते में उसी के गांव के तीन युवकों ने उसे घेर लिया। इस दौरान शौच करने उसके साथ गई उसकी सहेली किसी तरह उसे छोड़कर भाग निकली। उसके बाद तीनों युवक उसे जबरन नदी के किनारे ले गए। जिनमें से दो लड़कों ने बारी- बारी से उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया जबकि तीसरा अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। दर्द से आहत किशोरी के चिल्लाने पर गांव के कुछ लोग दौड़कर पहुंचे तो तीनों लड़के भाग गए। लोक-लज्जा को लेकर पीड़िता उस दिन थाना में घटना की सूचना देने के लिए नही गई।
इधर दो दिन बाद बुधवार को फिर उन वहशी युवकों ने युवती से नदी किनारे आने का दबाव बनाया तथा नही आने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। उसके बाद पीड़िता ने तीनों युवकों को आरोपी बनाते हुए बुधवार की शाम माँझी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी।
इस संबंध में प्रशिक्षु एएसपी सह माँझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस गम्भीरता से उक्त मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए कल रात को ही एक नामजद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की जबरदस्त दबिश के बाद गुरुवार को एएसपी संकेत कुमार की मौजूदगी में थाना में पहुँचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस तीसरे नामजद की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।
उधर मटियार उच्च विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा व पीड़िता किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री ने आरोपी पड़ोसी को दुष्कर्म के दौरान चाचा कहकर जान बख्शने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाती रही पर दरिन्दों ने जबरन उसके साथ अमानवीय तरीके से दुष्कर्म किया। इस बीच माँझी थाना पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जाँच कराने के लिए छपरा तथा उसके कपड़ों की सेम्पल जाँच कराने हेतु पटना भेज दिया।
सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है तथा लोग आरोपियों को फाँसी की सजा देने की माँग कर रहे हैं। एएसपी ने बताया कि नामजद आरोपियों पर दर्ज प्राथमिकी में अन्य सुसंगत धाराओं के अलावा पॉस्को एक्ट भी लगाया गया है तथा मामले की स्पीडी ट्रायल हेतु न्यायालय से अनुरोध किया जा रहा है ताकि दोषियों को कठोर सजा दिलाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके।