यातायात नियम उल्लंघन पर माँझी पुलिस सख्त, हो रही है हाईटेक मॉनिटरिंग!
सारण (बिहार): माँझी में मुख्य सड़क पर अब कोई वाहन तेज गति से चलाते हुए बिना हेलमेट चलाते हुए कैमरे में कैद होता है, तो उसके मोबाइल पर सीधे पहुंचेगा चालान। माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग के नरपलीया मोड़, प्रखंड़ मुख्यालय और बलिया मोड़ पर हाईटेक तकनीक से लैस एक हाइवे वाहन के कैमरे में लगे उपकरणों की मदद से दो दर्जन बाइक सवार लोगों का ऑनलाइन ई चालान काटा गया। माँझी पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रही है।
माँझी थाने को मिली हाईटेक वाहन जो आधुनिक तकनीक से लैस एक वाहन है, जिसमे स्पीड राडार गन, ब्रेथ एनालाइजर, सर्विलांस कैमरा ,जीपीएस 360 डिग्री उपलब्ध मशीन के जरिए काली फिल्म लगे वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज ध्वनि तथा तीव्र प्रकाश देने वाले वाहन का ऑटोमेटिक डिटेल नोट हो जाता है। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए माँझी पुलिस सक्रिय है।
ऑनलाइन ई-चालान
कोई वाहन तेज गति से चलता है और कैमरे में कैद होता है तो इसे रोकने की जरूरत नहीं है। कैमरे से प्राप्त नंबर प्लेट की जानकारी ऑनलाइन ई-चालान प्रणाली में दर्ज हो जाती है। इसके बाद चालान संबंधित वाहन मालिक के पास घर बैठे भेज दिया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, जिससे इंसानी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं रहती और गलती की संभावना भी कम हो जाती है।