गांव की गलियों से निकलेंगे क्रिकेट सितारे, बिहार में पहली बार रूरल लीग!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) पहली बार "बिहार रूरल लीग" का आयोजन करने जा रहा है। इस लीग में उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जिन्हें अब तक जिला या राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने का अवसर नहीं मिला। कटिहार क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीए के संयोजक राजेश कुमार बैठा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पहल से गांवों, स्कूलों, कॉलेजों और ब्लॉक स्तर के खिलाड़ियों को क्रिकेट की मुख्यधारा में लाने का मौका मिलेगा।
लीग की शुरुआत सभी जिलों में टैलेंट हंट कार्यक्रम से होगी। इसमें खिलाड़ियों का चयन कर 16 टीमें बनाई जाएंगी। ये टीमें जिला स्तरीय टूर्नामेंट में खेलेंगी। टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे, जिनमें 8 लीग गेम, 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल शामिल रहेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में खेलेंगे। इस चरण में 38 टीमें होंगी, जिन्हें 8 जोन में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेला जाएगा।