बीडीओ और सीओ ने लिया महेंद्रनाथ महोत्सव का स्थलीय जायजा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। 25 फरवरी को मेहंदार महोत्सव एवं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाये जाने के लिये की गई तैयारी को लेकर बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार एवं सिओ पंकज कुमार ने महेंद्रनाथ महोत्सव का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कई बिंदुओं की समीक्षा की, जिसमें बैरिकेडिंग करने,श्रधालुओं के ठहरने, पेयजल, स्वास्थ्य, महोत्सव स्थल पर बनने वाले पंडाल, सहित विंदुओं कि समीक्षा की गई।
