अधिकारियों ने खाया फाइलेरिया के खिलाफ दवा!
सिवान (बिहार): फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सिसवन प्रखंड के अधिकारियों को खिलाई गई दवा। सिसवन प्रखंड के प्रखंड तथा आंचल में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मियों को बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आशा कर्मियों द्वारा दवा खिलाई गई। इस बात की जानकारी सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जहां प्रखंड के सभी अधिकारी तथा कर्मियों को दवा खिलाई गई। वहीं इस अभियान में लोगों से सहयोग करने को लेकर भी अपील की गई।