ओपीएस की मांग हुई तेज, शिक्षकों ने बांह पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर एनपीएस व यूपीएस के विरोध व ओपीएस को लागू करने की मांग को लेकर माँझी प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा शनिवार को मध्य विद्यालय दाउदपुर-दुमदुमा 1 के परिसर में अपने बांह पर काला विल्ला लगाकर प्रदर्शन किया गया।
शिक्षकों ने कहा कि हमें न्यू पेंशन स्कीम व यूनिफाइड पेंशन स्कीम मंजूर नही है। हमें हर हाल में पुरानी पेंशन हीं मान्य है, जिसे सरकार को लागू करना हीं होगा। संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा आप अपनी एकता बनाये रखें और संगठन के निर्देश के आलोक में हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें। हम अपनी मांग को लेकर भारत व बिहार सरकार को झुकने को मजबूर कर देंगे। पुरानी पेंशन हमारा मौलिक अधिकार है और हम उसे लागू कराकर हीं दम लेंगे।
मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुमार, पप्पू कुमार सिंह, मिथिलेश यादव, उमेश कुमार यादव, मुरलीधर सिंह, रामजी राय, प्रमोद राम, जितेंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार महतो, रवींद्र यादव, चंदन सिंह, राकेश रंजन, तारकेश्वर राय, निशिकांत, विनोद कुमार, सुनील कुमार, आफताब आलम, जयप्रकाश सिंह, मो. हसन इमाम, भूपेंद्र सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुशील कुमार, दीनबंधु पांडेय, शिवजी साह, प्रेमनाथ साह, नादरा बानो, पायल देवी, सरिता, बबिता कुमारी, सुधा कुमारी, सुरभि सुधा, अलाउद्दीन अंसारी, मुस्कान अंसारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।