एकलव्य गुरुकुल हाईटेक स्कूल का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार): इसुआपुर क्षेत्र के निकट भकुरा भिठ्ठी बाजार पर एकलव्य गुरुकुल हाईटेक स्कूल का उद्घाटन इसुआपुर क्षेत्र के भाग 1 के जिला परिषद छविनाथ सिंह और रामचौरा पंचायत के सरपंच विजय सिंह द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। उक्त मौके पर विद्यालय के निदेशक रोमियो विद्यार्थी ने कहा कि अब गरीब और माध्यम वर्ग के लोग भी अच्छी शिक्षा पा सके, इसी बात को ध्यान में रखकर विद्यालय की शुरुआत की जा रही है।
इस दौरान लालाबाबू सिंह, विधा सिंह, दिनेश सिंह, दीपक राय, रोहित सर, चंदन शर्मा (वार्ड सदस्य) राजकिशोर शर्मा, मोहन कुशवाहा, भूटन शर्मा, आदित सर, संजय रजक (मुखिया प्रतिनिधि रामचौरा) उमेश सिंह अमन सिंह श्रीराम सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।