श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा सुनने को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। सिसवन प्रखंड के कचनार गांव स्थित उर्ध्व बाहूं बाबा के मठ में सरस्वती पुजा के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ हो रहा है। वही कथा प्रवचन सुनने को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली रही है।
इस दौरान कथा वाचक द्वारा भगवान के भक्ति के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि भगवान के भक्ति करने वाले व्यक्ति को कभी भी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है, वह व्यक्ति हमेशा खुशहाल रहता है।