माँझी थाना परिसर में पहुंचा सड़क हादसे के शिकार मृत चौकीदार का शव, फफक कर रोने लगे सभी!
सुबह अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार को कुचल दिया था!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना में कार्यरत चौकीदार व अलियासपुर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रह्लाद मांझी की शनिवार की सुबह कोपा चट्टी के समीप ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वे इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय में ड्यूटी हेतु छपरा जाने के लिए घर से निकले थे। चौकीदार गाड़ी पकड़ने के लिए कोपा चट्टी पर पहुँचा हीं था कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं कोपा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल की तथा बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद माँझी थाना पुलिस अवाक रह गई। मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने के बाद माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ छपरा रवाना हो गए। उधर घटना के बाद से मृतक की पत्नी पूनम देवी व तीनों पुत्र सूरज कुमार मांझी, नीरज कुमार मांझी व पीयूष कुमार मांझी का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता चंद्रमा मांझी, माँ शकुंतला देवी व छोटा भाई ध्रुव मांझी दिल्ली में रहते हैं और वहीं प्राइवेट नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे सब गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय मुखिया मुन्ना साह ने मृतक के दरवाजे पर पहुँचकर रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। पोस्टमार्टम के बाद माँझी थाना परिसर में शव के पहुँचते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी व चौकीदार आदि फफक कर रोने लगे, जिससे वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पाकर पहुँचे एकमा में पदस्थापित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राज कुमार, इंस्पेक्टर बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने फूल माला चढ़ाकर मृत चौकीदार को श्रद्धासुमन अर्पित किया।