इनायतपुर पैक्स चुनाव: अपने प्रतिद्वंद्वी को 535 मतों से पराजित कर सुनील कुमार राय विजयी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के इनायतपुर पैक्स में सम्पन्न चुनाव के बाद देर रात को सम्पन्न मतगणना में अध्यक्ष पद सुनील कुमार राय निर्वाचित घोषित किये गए। श्री राय ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रदीप प्रसाद को 535 मतों से पराजित किया। मतदान में पड़े कुल 969 मतों में से श्री राय को 761 मत प्राप्त हुए जबकि प्रदीप प्रसाद को महज 206 मत ही प्राप्त हुए। 22 मत अवैध घोषित किया गया।
उधर जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थक सुनील राय के समर्थन में जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। जीत से उत्साहित समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर तथा लोगों में मिठाई बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इससे पहले निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सुनील राय को जीत का प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। प्रमाणपत्र मिलने के बाद श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी जीत का श्रेय पँचायत की जनता को दिया तथा मतदाताओं के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव की आशंकाओं को दरकिनार करते हुए मतदाताओं के साथ उनके सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया। मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक आदि मौजूद थे।
बताते चलें कि इनायतपुर पँचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय की माता चिन्ता देवी इससे पहले पैक्स अध्यक्ष चुनीं गई थीं लेकिन सम्पन्न चुनाव में उन्होंने अपना नामांकन नही कराया। उधर सम्पन्न चुनाव के पराजित प्रत्यासी प्रदीप प्रसाद के पिता रामेश्वर प्रसाद ने अपना नामांकन कराया था लेकिन कतिपय कारणों से उनका नामाँकन रद्द कर दिया गया था। बावजूद इसके पिछले दो बार के चुनावों में वे पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने में सफल रहे थे। लेकिन इसबार वे अपने बेटे को चुनाव जिताने में सफल नही हो सके।