शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था में कवि सम्मेलन धूमधाम से सम्पन्न!
नई दिल्ली/संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के कवि सम्मेलन में योजना आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया तथा समाजसेवी सुरेन्द्र लाला को अपना ग़ज़ल संग्रह प्यामे ज़ीस्त भेंट किया। कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता शायर विनय साग़र जायसवाल ने की। मुख्यातिथि रहे योजना आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया, विशिष्ट अतिथि रहे कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर तथा समाज सेवी अनिल मिश्रा। संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया।
कार्यक्रम का आगाज मां शारदे की वंदना गीतकार कमल सक्सेना द्वारा प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त हिमांशु श्रोतिए निष्पक्ष, सत्यवती सिंह सत्या, नीता गोपाल, दीपक मुखर्जी, अवजीत अवि, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मनुज (रिछा) मनोज कुमार सक्सेना, राम कुमार भारद्वाज अफ़रोज़, कृष्ण कांत चातक बिजेंद्र अकिंचन, मनोज दीक्षित टिंकू आदि कवियों ने विभिन्न रसों की कविताओं से ख़ूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर हास्य कवि मनोज दीक्षित टिंकू सहित एक पत्रकार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था संरक्षक बरेली से विनय साग़र जायसवाल ने सभी को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए सभी का धन्यवाद किया।