शिव शक्ति धाम में हजारों की संख्या में पहुंच रहे है श्रद्धालु, मेले में झूले है आकर्षण के केंद्र!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला गाँव में ग्रामीणों व विजय सिंह के सहयोग से नवनिर्मित भव्य शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में आयोजित रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे है। सुबह से लेकर देर रात तक महिलाओं और पुरुषों का तांता खत्म हो नहीं हो रहा है। वही दूर दराज से आने वाले युवक और युवती विभिन्न प्रकार के लगे झूले का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे है।
इस संबंध में माँझी प्रखण्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज ने बताया कि दूर दराज़ से आने वाले बच्चे, महिलाएं व युवती झूले का भरपूर आंनद ले रहे है। इस महायज्ञ के साथ लगे मेले में विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रशासन, मिठाइयों की दुकानें, चाट छोले, आइस्क्रीम आदि की दुकानें भी सजी है। वहीं आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक भंडारे में प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। इन सभी के बीच पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था में कार्यकर्ता तन मन से लगे हुए है।
उक्त मौके पर पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, अरुण सिंह सरपंच भरत सिंह, पत्रकार देव कुमार सिंह, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।