पालानीनुमा घर में लगी आग, अनाज सहित नगद रुपए जलकर राख!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में एक पलानी नुमा घर में आग लग जाने के चलते उसमें रखे हजारो रुपए के सामान जलकर राख हो गए। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सोमवार की सुबह जानकारी दी गई। पलानी नुमा घर देव सुंदर राम की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पलानी नुमा घर में रखा खाने के लिए चार क्विंटल गेहूं तथा पाँच हजार रुपए नगद जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीण दौड़कर आए तथा बड़ी मुश्किल से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक पलानीनुमा घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे।घटना बीती रात्रि 2:00 बजे के करीब की बताई जा रही है।