जमीन के सर्वे को लेकर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): गुठनी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन। गुठनी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जमीन से संबंधित कार्यों को लेकर जानकारी दी गई। वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैयत तथा गैरयत एवं जमीन के सर्वे में किन-किन कागजों को लगाना है और कैसे यह कार्य कराए जाएंगे इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया।