विधायक और सांसद को बदल सकते हैं, लेकिन किस्मत नहीं बदल रही है, इसी पर संवाद स्थापित करने का प्रयत्न है: पूर्व IPS आनंद मिश्रा, प्रदेश युवा अध्यक्ष, जन सुराज पार्टी
सारण पहुंची जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा, आनंद मिश्रा के नेतृत्व में तीन दिन का कार्यक्रम!
सारण (बिहार): जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा मंगलवार को सारण पहुंची। वे आज पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिलों का दौरा करने के बाद सारण पहुंचे हैं। इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं।
प्रेस से बात करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि युवा संघर्ष यात्रा का उद्देश्य जनता से खासकर बिहार के युवाओं से संवाद स्थापित करना है। बिहार की जनता जो पिछले 35 सालों से संघर्ष में फंसी हुई है, उन्हें बताना है कि वे इस संघर्ष से कैसे बाहर निकल सकते हैं। साथ ही यह भी समझाने की कोशिश की जाएगी कि हर बार चुनाव में विधायक और सांसद बदल रहे हैं लेकिन आम लोगों के संघर्ष क्यों खत्म नहीं हो रहे हैं। इसलिए युवा संघर्ष यात्रा के जरिए आम लोगों को जगाया जाएगा कि वे कैसे अपनी और बिहार की किस्मत बदल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन दिनों में वे छपरा के हर प्रखंड में जाएंगे और लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश करेंगे। हमारी यात्रा का पूरा प्रयास लोगों को यह समझाना है कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं है, बल्कि सही लोगों को चुनना उनकी जिम्मेदारी है।