भैसुर से दहेज में मिले सामान मांगने पर परिजनों ने लोहे के रॉड तथा कुल्हाड़ी से पीटा!
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में दहेज में मिले सामान मांगने पर परिजनों द्वारा एक महिला सहित तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता रंजीत गिरि की पत्नी पूनम देवी ने माँझी थाने में भैसुर सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 फरवरी को अपने भैसुर राधेश्याम गिरि से अपनी शादी में मिले सामान मांगा तो वे और उनकी पत्नी धर्मशिला देवी तथा उनके चारों लड़कों ने लाठी-डंडे, लोहे के रॉड तथा कुल्हाड़ी से हमला कर मेरा सर फोड़ दिया तथा मेरे बेटे धीरू गिरि का भी हाथ तोड़ दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए मेरे ससुर हरेराम गिरि को भी मारपीट कर उनलोगों ने जख्मी कर दिया। सभी का इलाज एकमा सीएचसी में कराया गया। इलाज के बाद मारपीट के मामले में पीड़िता पूनम देवी ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध 16 फरवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रशिक्षु एएसपी सह मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही हैं।