सीएसपी संचालक से लूट की घटना में संलिप्त एक और अपराधकर्मी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): गरखा थानान्तर्गत सीएसपी संचालक से लूट की घटना में संलिप्त एक और अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार! पूर्व में भी इस कांड में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त पवन नट के विरूद्ध जिलांतर्गत कई कांड दर्ज है।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 25 अक्टूबर 2024 को गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मिर्जापुर चौक पर स्थित पीएनबी के सीएसपी संचालक उज्जवल प्रसाद निराला उर्फ मुन्ना सिंह के साथ कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा दो लाख पचहत्तर हजार रू लूट लेने की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-680/24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पूर्व में भी इस कांड में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में कांड के अग्रतर अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त एक और अभियुक्त पवन नट, पिता- पांडा नट, साकिन- घोघवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण को बड़हरिया थाना, जिला-सिवान से गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस टीम में पु०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०अ०नि० अमान अशरफ, अपर-थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० संतोष कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, गरखा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।