माँझी थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब किया जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने रविवार को शराब माफियाओं के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया, साथ ही बड़ी मात्रा में जब्त पास को भी विनष्ट किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चौहाब स्थान पर अवैध शराब बनाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया, जिसमें 250 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही लगभग 2000 लीटर पास को विनष्ट किया गया। अवैध शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।