वैश्य तकनीकी संस्थान में तकनीकी कौशल विकास पर विद्यार्थियों का प्रशिक्षण!
नई दिल्ली/संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: वैश्य तकनीकी संस्थान में गुरुवार को तकनीकी कौशल विकास पर विद्यार्थियों का प्रशिक्षण करवाया गया, जिसमें सी. एस. आर. बाॅक्स की एसोसिएट मैनेजर रिया थप्पड़ियाल द्वारा लगभग 90 ऑनलाइन कोर्सस के बारे में जानकारी दी गई, जिसके ज़रिए वे विभिन्न प्रकार के कौशल विकास संबंधी निशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस कार्यशाला में सभी विभागों से लगभग 210 छात्रों तथा संस्थान के अनन्य शिक्षक कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य संजीव गुप्ता तथा कार्यक्रम संयोजक राजन सरीन ने अतिथियों का अभिनंदन किया। टी.पी.ओ. राजन सरीन ने विद्यार्थियों को कम्यूनिकेशन स्किल के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया एवं नौकरियों के लिए किस प्रकार आवेदन देना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई। मुख्य वक्ता रिया ने आई.बी. एम. स्किल बिल्ड ओरियंटेशन सैशन के दौरान वैबसाइट के प्रयोग का तरीका सिखाया।
इस दौरान वैश्य शिक्षण संस्थान के उप प्रधान दीपक जिंदल ने कहा इस तरह की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा और वे नवीन अवसर खोज पाएंगे। प्राचार्य संजीव गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं की तकनीकी कुशलताओं का विकास करना एवम् उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिसमें यह संस्थान ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के माध्यम से पूर्ण निष्ठा से इस प्रकार की सेवाएं अपने विद्यार्थियों को पिछले अनेक वर्षों से दे रहा है। मीडिया प्रभारी डाॅ.कंचन बाला ने सभी का धन्यवाद किया व विद्यार्थियों को इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर आफिस मैनेजमेंट एण्ड कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विभागाध्यक्ष डा. पवन गर्ग सहित संस्थान से तनु श्री, अमित शर्मा, पूजा त्यागी, शालू गर्ग, पारूल गुप्ता तथा अन्य बहुत से शिक्षक मौजूद रहे।