सड़क हादसा: मां-बेटे की दर्दनाक मौत, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास एक भीषण सड़क हादसे में माँ और पुत्र की मौत हो गई। पुत्र मोहम्मद जुबेर (35) और उनकी मां सुमेरा खातून (65) बाइक से घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दोनों माँ बेटे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं थे, जिससे समय पर इलाज नहीं मिला, अगर समय पर इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी। मृतक जुबेर की पत्नी सदमे में हैं और उनके पांच छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जांच की मांग की है।