लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव का शिव विवाह गीत हुआ रिलीज, महाशिवरात्रि पर भक्तों को भेंट!
सारण (बिहार): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने शिव-पार्वती विवाह पर आधारित पारंपरिक लोकगीत 'भोला अड़भंगिया के वर गउरा मान लिहली' को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कि है। महाशिवरात्रि इस वर्ष 26 फरवरी को मनाई जाएगी और इस शुभ दिन का शिवभक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनीषा का यह गीत इस पर्व को और भी विशेष बना रहा है।
बताते चले कि यह गीत शिव-पार्वती विवाह की पारंपरिक गाथा को संगीतमय रूप में प्रस्तुत करता है। गीत में भगवान शिव की अड़भंगी (अलौकिक) बारात के आगमन से लेकर पार्वती से उनके पवित्र विवाह तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को लोकधुनों के माध्यम से खूबसूरती से दर्शाया गया है। मनीषा की मधुर आवाज़ और गीत के कंठप्रिय बोल इसे खास बनाया हैं।गीत में यह भी दर्शाया गया है कि कैसे शिव जी की विचित्र बारात देखकर पार्वती के परिवार वाले चकित हो जाते हैं। फिर भी माता पार्वती अपने भोलेनाथ को वर रूप में स्वीकार करती हैं और इस पवित्र विवाह का समापन होता है।
इस गीत के वीडियो में पारंपरिक झांकियों और खूबसूरत दृश्यों को शामिल किया गया है, जिससे यह गीत न केवल सुनने में बल्कि देखने में भी अच्छा लग रहा है।
मनीषा श्रीवास्तव हमेशा अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भोजपुरी लोकसंगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। पारंपरिक लोकगीतों के साथ-साथ वे सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित गीत भी प्रस्तुत करती हैं।इससे पहले मनीषा ने 'डॉ. राजेंद्र प्रसाद बायोग्राफी गीत' प्रस्तुत कर लोगों के बीच राष्ट्रीयता की भावना को जागृत किया था। वहीं, 'छठी माई दिहली एगो हीरा जइसन बेटी' नामक छठ गीत बेटियों के सम्मान पर आधारित था, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ। इसके अलावा, उनका सोहर गीत 'हमरा बेटी होई त तोहरा के बोलाईब ननदो' इंस्टाग्राम पर भी खूब वायरल हुआ।
मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि वे आने वाले दिनों में कई खास प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इनमें 'बिहार गौरव गान', 'वीर कुँवर सिंह' पर आधारित गीत और अन्य भोजपुरी सांस्कृतिक धरोहरों को समर्पित गाने शामिल हैं। मनीषा का कहना है कि वे हमेशा भोजपुरी लोकसंगीत की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगी।