चोरी के बाइक और बर्तन के साथ अन्य उपकरण बरामद, पुलिस को देख चोर फरार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना पुलिस ने सोमवार की रात सबदरा गांव के समीप से एक बाइक, पीतल के बर्तन तथा चोरी को अंजाम देने हेतु बनाया गया उपकरण बरामद किया है। हालाँकि अँधेरे की वजह से चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। पुलिस फरार चोर की पहचान तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
प्रशिक्षु एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती में थी इसी बीच सबदरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर पीछे बोरे में बांधकर एक चोर कुछ लेकर जा रहा था। इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर बाइक चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला। भागे हुए चोर की पहचान की जा रही है। बरामद बाइक माँझी नगर पँचायत के उत्तर टोला निवासी व पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह की बताई जाती हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों श्री सिंह के दालान का ताला तोड़कर चोरों ने बाइक व अन्य सामान चुरा ली थी। पीतल के बरामद बर्तन की भी पड़ताल की जा रही है।