भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी फरार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराब किया बरामद। सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे वहीं मौके से पुलिस में 46 लीटर देसी महुआ शराब तथा 7 लीटर फ्रूटी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है तथा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।