जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ में धूमधाम के साथ आयोजित हुआ सरस्वती पूजा!
कोलकाता (प बंगाल): कोलकाता के खिदिरपुर (भूकैलास रोड़) स्थित जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ (बॉयज़) हाई स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के ssth भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और गैर शिक्षण कर्मी उपस्थित थे। विद्यालय के छात्रों ने रंगीन कपड़ों, रंगीन कागजों और कृत्रिम फूलों से भव्य पंडाल का निर्माण कर उसमें माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की। इस पंडाल का निर्माण कक्षा 10वीं के छात्रों प्रिंस, नारायण, दीपक और अंकित ने मिलकर किया। सुबह में प्रधानाध्यपिका मधुरिमा चंद्रा की उपस्थिति में पूजन और हवन के पश्चात सभी छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा माता सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद चरणामृत और प्रसाद का वितरण किया गया। इस पूजा आयोजन को सफल बनाने में कौशिक साधुखाँ, राजेंद्र रजक, शाश्वती मुखर्जी, राजेश कुमार शर्मा, नितेश्वर चौधरी, मो. इब्राहिम, सुमन कुमार दास, गिरिजेश शर्मा, विनोद यादव, सुनीता राउत, समीना हसन, बब्लू सिंह आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।