बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत!
सिवान (बिहार): गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान बेलौर गांव निवासी इंद्रावती देवी 40 के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में कुछ काम कर रही थी, तभी वह बिजली के चपेट में आ गई जिस से वह बुरी तरह जख्मी हो गई। जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर बुधवार को परिजनों को सौंपा दिया।