अवैध हथियार प्रर्दशन कर रहे युवक को कट्टे के साथ किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): इसुआपुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रर्दशन कर रहे युवक को किया गया गिरफ्तार। हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को इसुआपुर थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक कट्टे के साथ दिख रहा है। उक्त विडियो के सत्यापनोपरांत ज्ञात हुआ कि विडियो में दिख रहा युवक गोलू कुमार, पिता-योगेन्द्र महतो, साकिन-केरवा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण है। इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर युवक भागने का प्रयास किया, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक कट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0-36/25 दिनांक-18.02.25, धारा-25 (1-बी) ए/26 (ii)/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है एवं कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में इसुआपुर के अपर-थानाध्यक्ष में साथ थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।