बीजेपी कोटा पर मढ़ौरा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे शेख अर्शी आजम!
सारण (बिहार): छपरा शहर के नई बाज़ार स्थित भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के सारण जिला प्रवक्ता अर्शी आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मढ़ौरा विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
उक्त कार्यक्रम में अर्शी आजम ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ उनके द्वारा बैठक किया गया, जिसमें सभी ने उन्हें चुनाव लड़ने को कहा, जिस पर जनता और पार्टी के हित में उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आला कमान उनको टिकट देते है, तो वह मढ़ौरा विधानसभा चुनाव भारी मतों से जीत कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झोली में डालने का काम करेंगे और मढ़ौरा का चहुमुखी विकास करेंगे।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से शाहनवाज शेख, सर्वर हाशमी, तारकेश्वर सिंह, शाहबाज अंसारी, मनोहर यादव, नदीम खान, शमशाद आलम, चंद्रिका निषाद, ललन राम, आदि उपस्थित रहे।