सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद, विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधैला, मांझी, सारण से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय हर्षपुरा, माँझी में किया गया। समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा फूल मालाओं से किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, मांझी अंचल के पूर्व सचिव मुरलीधर सिंह, वर्तमान सचिव पप्पू सिंह, पंचायत के सरपंच शिवजी सिंह आदि शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत्ति नहीं होते। वह छात्र छात्राओं के लिए आदर्श होते हैं ।शंकर प्रसाद में एक आदर्श शिक्षक का गुण था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्राथमिक शिक्षक संघ सारण के उपाध्यक्ष व वरीय मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने उनके धीर गंभीर और सहनशील व्यक्तित्व की सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए मुरलीधर सिंह ने विद्यालय परिवार द्वारा किए गए आयोजन की सराहना की। पप्पू सिंह एवं अन्य ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजू कुमार गुप्ता, अमरनाथ सिंह, अजमल हुसैन, कुमारी विनीता सिंह, रूपम, हुस्ना नाज़नीन, नेहा कुमारी ,श्वेता कुमारी, कुमारी प्रिया एवं पूर्व में सेवानिवृत हो चुकी मंजुला कुमारी सिंह आदि उपस्थित थे।