महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में शांति समिति की हुई बैठक आयोजित।
सिवान (बिहार): गुठनी में महाशिवरात्रि को पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्धेय से जिला प्रशासन से आये एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सोहगरा शिवधाम के सभागार में सोमवार सायं आयोजित हुई। बैठक में एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह, सीओ डॉ विकास कुमार, एसआई गणेश चौहान, मंदिर के महंत अरविंद गिरी, बाबा हँसनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश सिंह, मिनहाज सोहग्रवी, सुरेंद्र चौहान आदि ने भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं की सुबिधा के विंदु पर अपना अपना विचार रखा। उत्तर प्रदेश में चल रहे हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता रखने पर बल दिया गया, जिससे किसी परीक्षार्थी के आवागमन में अवरोध न आये। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा पर ध्यान रखने पर चर्चा हुआ। जगह जगह बैरिकेटिंग करने के स्थान को चिन्हित किया गया। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल व अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी ऐसा एसडीपीओ द्वारा जानकारी दी गयी। विदित हो कि महाशिवरात्रि पर्व पर सोहगरा शिवधाम में 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की पहुचने की उम्मीद है। बैठक में मुखिया रणजीत कुशवाहा, बीडीसी भीमराज यादव, परमानंद शर्मा, सत्येंद्र मिश्र, जयप्रकाश पांडे, कौशल सिंह सहित कई अन्य शामिल रहे।