मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त 6341 कर्मचारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के ‘संवाद’ में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत नवनियुक्त 6341 कर्मचारियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कनीय अभियंताओं (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 496 अनुदेशकों सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि सभी नवनियुक्त कनीय अभियंता एवं अनुदेशक पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।
सात निश्चय-2 के तहत हमलोगों ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 12 लाख किया गया है। अब तक 9 लाख 13 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी गई है। इसके अतिरिक्त 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। इस लक्ष्य को बढ़ाकर अब 34 लाख कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस लक्ष्य को भी शीघ्र ही इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।