मारपीट में 5, बाइक दुर्घटना में एक घायल!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुड़ा गांव में रविवार को हुई मारपीट की घटना में मां बेटे घायल हो गए। घायलों में लाल बाबू शाह की पत्नी उर्मिला देवी तथा लाल बाबू शाह का पुत्र करीमन कुमार शामिल है। सभी घायलों को सिसवन के रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई।
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र रामगढ़ गांव में रविवार को हुई आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।घायलों में लाल बाबू शाह की पुत्री 17 वर्षीय अनू कुमारी तथा मुन्ना शाह का पुत्र 18 वर्षीय सुभाष कुमार शामिल है। सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई।
वहीं सिसवन माँझी मुख्य सड़क पर जई छपरा गांव के समीप रविवार को अनियंत्रित बाइक ने एक को मारी ठोकर बाइक सवार सहित एक ग्रामीण हुए घायल। बताते चले की सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन माझी मुख्य सड़क पर जई छपरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक ने एक ग्रामीण को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार सहित ग्रामीण घायल हो गया। घायल ग्रामीण की पहचान जई छपरा गांव निवासी गुड्डू पाण्डेय के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ग्रामीण को निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।