4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई: विक्षिप्त युवक को बर्बरता से पीटने का आरोप!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: विक्षिप्त आदिवासी युवक को बर्बरता से पीटने का विडिओ हुआ था वायरल, कटिहार एसपी ने पुरे मामले पर की बड़ी करवाई। ASI और महिला सिपाही को किया गया निलंबित, जबकि दो होमगार्ड के जवान को एक साल के लिए किया गया निलंबित, जबकि चालक सहित एक सिपाही के विरुद्ध दर्ज की गयी। कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पिटाई मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस अपराध में शामिल सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव तथा महिला सिपाही प्रीति कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में दो गृह रक्षकों को एक वर्ष के लिए उनके कर्तव्य से वंचित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जांच के क्रम में पाया गया कि गश्ती के क्रम में गश्ती दल के द्वारा उस मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लाठी और डंडे से पीटा गया था। इसका वीडियो वायरल होने की सूचना के बाद उनके द्वारा यह करवाई की गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष के चालक बमबम कुमार समेत सभी दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है तथा इस पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध भी सख्त कारवाई की जाएगी।
बाइट:- वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार
बाइट :- पीड़ित आदिवासी युवक