हत्या कांड का हुआ सफल उद्भेदन, खून लगा हुआ चाकू के साथ 4 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमनौर थानान्तर्गत हत्या कांड का सफल उद्भेदन कर 04 अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त प्रदर्शों के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 30 जनवरी को रात्रि में अमनौर थानान्तर्गत राहुल कुमार सिंह, पिता-लालबाबु सिंह, ग्राम - कैतुका लच्छी नाटकशाला बाजार, थाना- अमनौर, जिला- सारण की कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0- 22/25, दिनांक-01. 02.25, धारा-331 (6) / 103 (1)/61 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पूर्व में भी इस कांड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में कांड के अग्रतर अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 4 और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. नितेश कुमार, पिता- स्व० मिश्रीलाल सिंह, साकिन- मजिया, थाना- कटहरा, 2. राजकुमार, पिता- राजेश कुमार, ग्राम- मजीराबाद, थाना- गोरौल दोनों जिला- वैशाली के बताए जाते है।वहीं इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, खुन लगा चाइनिज चाकू और अपराधकर्मी का जॉकेट भी बरामद किया गया है। इस दौरान टीम में अमनौर के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, आयुष कुमार, हरेन्द्र सिंह, सिपाही रविराज रंजन,विकाश कुमार, अरूण कुमार राय के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।