लापता लड़की 24 घंटे के भीतर झारखंड से बरामद, परिजनो को किया गया सुपुर्द!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): दाउदपुर थानान्तर्गत लापता लड़की को 24 घंटे के भीतर बरामद कर उनके परिजनो को सुपुर्द गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 5 फरवरी को परवेज अलि, पिता उतिम अलि, सा० शितलपुर बरेजा, थाना दाउदपुर, जिला सारण के द्वारा दाउदपुर थाना आकर शिकायत की विश्वकर्मा साह पिता स्व० नेपाल साह सा० विशुनपुरा कला थाना एकमा जिला सारण एवं इनके परिजन के द्वारा परवेज अलि, पे० उतिम अलि, सा० शितलपुर बरेजा, थाना दाउदपुर, जिला सारण एवं इनके परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाना पर लाकर बातचीत करने पर यह बात प्रकाश मे आई की विश्वकर्मा साह की पुत्री दिनांक 05.02.25 से लापता है तथा इनलोगों को शक है कि परवेज अली के पुत्र मासूम राज द्वारा इनकी पुत्री को लेकर कही चला गया है। जिसकी जांच करने पर इनके कथन वास्तविक घटना से भिन्न पाया गया, जिसके बाद विश्वकर्मा साह के संपर्क के लोगों / परिजनों के सहयोग से उनके पुत्री का पता लगाया गया एवं उसको समझा बुझा कर स्थानीय विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग राज्य झारखंड मे आत्मसमर्पण कराया गया, जिसके बाद उसे सुरक्षार्थ दाउदपुर थाना लाया गया एवं 24 घंटे के भीतर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
इस दौरान टीम में दाऊदपुर के थानाध्यक्ष नवलेश कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।