3 दिन बाद हुई ट्रेन से गिरकर मृत व्यक्ति की पहचान, परिजनों में मचा कोहराम!
सारण (बिहार) : तीन दिन पूर्व छपरा-सिवान रेलखंड पर टेकनिवास स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मृत व्यक्ति की पहचान दाउदपुर वैश्य टोला निवासी स्व. रामायण सिंह के 60 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में मृतक के पुत्र सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को पिताजी घर पर सेविंग कराने की बात बोलकर दाउदपुर बाजार के लिए निकले थे। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आए तो परिजनों को किसी अनहोनी को लेकर चिंता सताने लगी। परिजन खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच दाउदपुर स्टेशन पर पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि टेकनिवास स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन हादसे में मौत हुई है। छपरा पहुंचने पर उनके शव की पहचान की गई। रेलपुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को हीं टेकनिवास स्टेशन के पूर्वी छोर पर शव को बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है। पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।