शिव धाम परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 18 फरवरी से आरंभ होगा नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरहीं स्थित शिव धाम परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजकों द्वारा नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। 18 फरवरी को विशाल कलशयात्रा के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारम्भ होगा। यज्ञ में सुप्रसिद्ध प्रवाचिका पंछी देवी तथा बृंदावन की प्रसिद्ध रामलीला मंडली आदि के आगमन को लेकर क्षेत्र में ब्यापक चर्चा है। यज्ञ मण्डप तथा परिसर को बड़े ही सलीके से सजाया सँवारा जा रहा है। यज्ञ में हजारों की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर समुचित टेन्ट पण्डाल एवम पेयजल आदि की ब्यवस्था की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ में अनेक वरीय नेता व पदाधिकारियों के शामिल होने को लेकर ब्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विजय सिंह,सचिव पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष अजय सिंह आदि ने बताया कि शिव शक्ति धाम परिसर के समीप यज्ञ के दौरान आकर्षक मेला लगाने के लिए दुकानदार गाँव के लोगों से जमीन उपलब्ध कराने के हेतु लगातार संपर्क कर रहे हैं। यज्ञ से पूर्व ही आसपास के गाँवों में भक्तिमय वातावरण बन गया है। यज्ञ को लेकर खासकर गाँव के लोगों में गजब का उत्साह है।
तीन करोड़ से भी अधिक की लागत से निर्मित दूधिया रंग का भब्य व आकर्षक शिव मन्दिर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यज्ञ एवम प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही इस अनूठे मन्दिर को देखने के लिए दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया है। यज्ञ के दौरान गाँव के लोग विशुद्ध रूप से शाकाहार का पालन करने की आपस में चर्चा कर रहे हैं। मन्दिर पर लगे आकर्षक लाइट से रात में गोबरहीं तथा आसपास के गाँव जगमग कर रहे हैं। यज्ञस्थल तक पहुँचने के लिए आयोजकों द्वारा आसपास की सड़कों को दुरुस्त एवम समतल किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं के आने जाने में सहूलियत हो सके। यज्ञ के मद्देनजर गाँव के लोग अपने अपने घरों की भी साफ सफाई में जुटे हुए हैं।