मोटरसाइकिल खरीद बिक्री में बढ़ा विवाद, मारपीट में कई घायल, 10 गिरफ्तार!
![]() |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल खरीद बिक्री में हुआ जोरदार विवाद। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई तथा 10 लोगों को हिरासत में ले ली।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को संध्या 6 बजे मो० वसीर, पिता स्व० मो० सूकर, सा०-कोल्हुआ वार्ड- 12, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण एवं मो० कलीम, पिता- कासीम मियां, ग्राम०- नौतन मठिया वार्ड न० 09, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण के बीच मोटर साईकिल खरीद बिक्री के बात को लेकर विवाद हुआ, मो० कलीम द्वारा अपने गाँव के करीब 40-50 व्यक्ति को बुलाकर वसीर मिया के साथ कर्णपुरा बाजार पर मारपीट किया जाने लगा, मारपीट होता देख एक-दो व्यक्ति छुड़ाने के नियत से गए जिसमे भी मो० कलीम पक्ष के लोग मारपीट कर दिए जिससे कर्णपुरा बाजार के ग्रामीण उग्र हो गए तथा दोनों गांव के ग्रामीणों के बिच लाठी डंडा से मारपीट की घटना घटी है। घटना के क्रम में दोनों पक्ष के ग्रामीण जख्मी हुए। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए एक पक्ष से 06 व्यक्ति एवं दुसरे पक्ष से 04 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, मढ़ौरा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। कर्णपुरा बाजार पर बल एवं दंडाधिकारी की तत्काल प्रतिनियुक्ति की गई है। वर्त्तमान में स्थिति सामान्य है।