मतदाता सूची में छुटे हुए लोगों का अब भी जुड़ेगा नाम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक!
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची का 7 जनवरी 2025 को हुआ अंतिम प्रकाशन, इस सूची में जिला में कुल 3096035 मतदाता
इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी होगी अर्हता तिथि, अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया रहेगी जारी: डीएम
सारण (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई।
इस दौरान बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया गया है। इस सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3096035 मतदाता शामिल हैं। इसमें महिला मतदाता की संख्या 1477032, पुरुष मतदाता की संख्या 1618993 तथा अन्य मतदाता की संख्या 10 है। मतदाता सूची का लिंगानुपात 912 है। इस सूची में 18-19 आयुवर्ग के 30479 मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 28198 है।
इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन हेतु आवेदन कर सकता है।
निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं एवं युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया। सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।