गोली लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत! परिजनों में कोहराम!
सारण (बिहार): सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव निवासी एक सीआरपीएफ जवान की लखनऊ में संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। यह दुखद सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना के संबंध में लाकठ छपरा के ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि गुरुवार को सीआरपीएफ जवान 36 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह की लखनऊ में संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत की जानकारी मिली है। बंदूक साफ करने के दौरान सिर में गोली लगने की बात बतायी जा रही है। हालांकि अभी वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिली है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि लाकठ छपरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह के पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह वर्ष 2010 से सीआरपीएफ 93 बटालियन में सेवारत थे। दो साल पहले उनके बटालियन को अरूणाचल प्रदेश से लखनऊ भेजा गया था। लाकठ छपरा गांव निवासी व समाजसेवी प्रकाश सिंह पन्नू व मृतक सीआरपीएफ जवान के चचेरे भाई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर वे गांव आए थे। बीते 29 दिसंबर को पुनः वह अपनी ड्यूटी पर लखनऊ चले गए थे। मृतक के परिवार में माता के अलावा पत्नी रूबी देवी, दो बेटे 14 वर्षीय ऋषिकेश कुमार सिंह व 11 वर्षीय उज्ज्वल कुमार सिंह तथा भाई भूपेंद्र कुमार सिंह दुबई में नौकरी करते हैं, जो अभी छुट्टी पर घर आए है।