जमीनी विवाद में चाकूबाजी, 3 जख्मी!
सारण (बिहार): छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना में चाकू लगने से एक किशोर जख्मी हो गया। वहीं चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली उसकी मां और बहन को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद सभी जख्मी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
चाकू लगने से जख्मी किशोर सोनिया गांव निवासी संतोष कुमार राय का 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार राय बताया गया है, जिसे कमर के नीचे दो जगह पर चाकू लगा है। वहीं उसे बचाने के लिए घर से बाहर निकली उसकी मां 45 वर्षीय सीता देवी एवं 20 वर्षीय बहन नेहा कुमारी भी मारपीट के कारण जख्मी हुई है, जिनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर भगवान बाजार पुलिस ने फर्द बयान लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।