पैसे ठगने के विवाद में चली गोली, एक घायल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में पैसे ठग लेने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर किया गया घायल, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया ओवर ब्रिज के पास की बताया जा रहा है।
घटना के बारे में घायल प्रमोद कुमार मंडल के भाई प्रीतम कुमार मंडल ने बताया कि चार दिन पूर्व उदामा रेखा निवासी मनोहर कुमार ने मोबाइल के माध्यम से बैंक खाते से उनके भाई का एक लाख रुपए निकाल लिया था। जिसकी जानकारी होने के बाद उनके भाई ने इसका विरोध किया और अपना पैसा वापस मांगा। मामले को बढ़ता देख मनोहर ने अपने साथियों के द्वारा उनके भाई को फोन करके बुलाया था और उसे गोली मार दी। गोली गले में लगी है। उनका भाई की हालत अभी काफी गंभीर है। इस घटना के बारे में उन्हें वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा फोन पर जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद घर के सभी सदस्य घटनास्थल पहुंचे और घायल भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। लेकिन उनके भाई की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा। वहीं परिजनों के द्वारा इस मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दे दी है। पुलिस घायल के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।