कड़सर पैक्स चुनाव: निवर्तमान अध्यक्ष रविरंजन सिंह विजयी!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर के कड़सर में हो रहे पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग। बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के कर्सर में पैक्स चुनाव कराए गए। वहीं मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं मंगलवार के रात्रि में मतगणना के पश्चात जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर प्रखंड के कड़सर पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रविरंजन सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उपेंद्र सिंह को हराकर फिर से पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए है।