'अनुभव जिंदगी का' ने भटकती युवती को परिजनों से मिलाया!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण जिले के नगरा से पाँच दिनों पूर्व भटककर माँझी पहुँची अर्द्ध विक्षिप्त युवती को माँझी के अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप ने गुरुवार को परिजनों से मिला दिया। इससे पहले बुधवार को सड़क पर भटक रही युवती को माँझी के चकिया गाँव निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने यहाँ शरण दी तथा अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से इसे प्रचारित किया। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सूचना के बाद पहुँचे परिजनों को देखते ही युवती रेखा कुमारी लिपट कर रोने लगी। परिजनों ने घर से भटकी युवती को मिलाने में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। बाद में युवती को ढूंढने निकले उसके रिश्तेदार रामनाथ प्रसाद, धनंजय साह, आशुतोष कुमार तथा बेबी देवी उसे सकुशल अपने साथ लेकर चले गए।