दोस्तों ने ही ब्लेड से गर्दन पर वार कर किया घायल, एक गिरफ़्तार!
सारण (बिहार): मेले से लौटने के क्रम में एक युवक की दोस्तों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि उक्त युवक के गर्दन पर ब्लेड से वार किया गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में बता जाता है कि बुधवार को सुरज कुमार, पिता- शिवकुमार साह, साकिन- दयालपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण को उनके दोस्तों द्वारा बनियापुर मेला घुमकर लौटने के क्रम में सहाजितपुर थानान्तर्गत ग्राम-पिपरपांती में उनके साथ मारपीट किया गया एवं ब्लैड से गर्दन पर वार कर जख्मी कर दिया गया। सहाजितपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घायल सुरज कुमार को इलाज हेतू प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, बनियापुर ले जाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया। इस संबंध में पीड़ित के परिजन राज कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर सहाजितपुर थाना कांड सं०-09/25, दिनांक-30.01.25, धारा 126 (2) /115(2) /118(1)/117(2)/ 109/352 /3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसुचना के आधार पर अभियुक्त संजीत कुमार, पिता- कृष्णा साह, साकिन- दयालपुर, थाना-जनताबाजार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संल्पितों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।