सांसद सिग्रीवाल का अभिनंदन समारोह में बैंड बाजा एवम पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के बंगरा पंचायत के मखदुमगंज गांव के काली स्थान मंदिर परिसर में गुरुवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का बैंड बाजा एवम पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने मखदुमपुर गांव की जनता का धन्यवाद करते हुआ कहा कि सही मायने में अभिनंदन के पात्र आप सभी जनता जनार्दन है, जो बड़ी संख्या अपना मत देकर अपने प्रतिनिधि के साथ साथ देश के लिए सशक्त प्रधानमंत्री का चुनाव किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। देश ही नही दुनिया भर मे रह रहे देशवासी आज अपने आपको गौर्वान्वित महसूस कर रहे है।सम्बोधन के बाद सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। सांसद ने ग्रामीणों की माँग पर एक नहर पुल बनाने के अलावा काली माता मंदिर के निर्माण में 51 हजार रुपये का सहयोग करने का वादा किया।
समारोह को भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,चंदन राम, मनोज पाण्डेय, गया साह, शिवनाथ बिंद, पंकज सिंह, उमेश तिवारी, रामशंकर मिश्र शांडिल्य, हेमनारायण सिंह, हरिमोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, त्रिलोकीनाथ सिंह, मुकेश सिहं, नागेन्द्र ठाकुर, अवधेश पाण्डेय, मनोज प्रसाद, कमलेश कुमार, अमरजीत कुमार, अंकित राणा, निशात कुमार सिंह, संजीव मिश्रा, रमाकांत सिंह, हरीश तिवारी, दिलीप गुप्ता, राकेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन जयकिशोर सिंह ने किया।
समारोह में मौजूद पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाब में सांसद ने कटिहार में भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल के समर्थकों द्वारा पत्रकारों पर किये गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया तथा उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधी चाहे कोई भी हो बच नही सकता। उन्होंने पत्रकारों की माँग को ध्यान में रखते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की।