मना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस एवं कवि जयशंकर प्रसाद की जयंती!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस एवं छायावाद के मूर्धन्य कवि जयशंकर प्रसाद की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.केपी श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कवि जयशंकर प्रसाद के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और इनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। वे दोनों महान विभूति बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे।
वहीं प्रो.आफताब आलम ने कहा कि महात्मा गॉंधी ईमानदारी और सादगी के प्रतिमूर्ति थे। इसी तरह प्रो. कमल जी ने कहा कि हमें महात्मा गॉंधी के निर्वाण दिवस एवं साहित्य के पुरोधा जयशंकर प्रसाद के निर्माण दिवस से सिख लेनी चाहिए। कार्यक्रम को डॉ. श्री भगवान ठाकुर, डॉ.अमृत प्रजापति, डॉ.शेखर कुमार, डॉ.प्रवीण पंकज, डॉ चंद्रभान राम, डॉ.असलम अंसारी सहित डॉ.मनोरंजन कुमार आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.आशीष कुमार ने जबकि मंच का संचालन डॉ.चन्द्रभान राम ने किया। मौके पर डॉ. राकेश कुमार, डॉ स्वर्गदीप शर्मा, डॉ रूबी चंद्रा, डॉ राकेश रंजन, डॉ मनोज कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ जीडी राठौर, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ अनुराग उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।